लखनऊ जीपीओ 48 घंटे के लिए हुआ बंद ,मिला एक कोरोना पाजिटिव

लखनऊ जीपीओ में एक कर्मचारी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जीपीओ को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। डाक विभाग ने इसके बाद तत्काल जीपीओ में कोरोना से बचाव हेतु कदम उठाना आरम्भ कर दिया है।  लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि, लखनऊ जीपीओ के सभी अनुभागों और कैम्पस को पूर्णतया सैनिटाइज़ कराया जा रहा है और एहतियात स्वरुप सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट भी कराया जा रहा है। सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराने के लिए डाक विभाग द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ को पत्र भी लिखा गया है। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले सभी कर्मचारियों को होम आइसोलेट होने के लिए भी निर्देश दिया गया है, ताकि संक्रमण को रोका जा सके।  


चीफ पोस्टमास्टर, लखनऊ जीपीओ  श्री आर एन यादव ने बताया कि 13 और 14 अगस्त को जीपीओ में काउंटर, बैक ऑफिस और डाक वितरण संबंधित सारे कार्य बंद रहेंगे। इसके बाद 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 16 अगस्त को रविवार होने के चलते भी कोई कार्य नहीं होगा। ऐसे में विभिन्न ग्राहकों और पब्लिक के कार्यों के लिए जीपीओ अब सीधे सोमवार, 17 अगस्त को खुलेगा

Related Articles

Back to top button