पीएम मोदी शिवगिरि तीर्थ की 90वीं जयंती समारोह में हुए शामिल
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने केरल के शिवगिरी तीर्थयात्रा की 90वीं वर्षगांठ और ब्रह्म विद्यालय की स्वर्ण जयंती के साल भर चलने वाले संयुक्त कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में भाग लिया. पीएम मोदी ने नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिवगिरि तीर्थयात्रा और ब्रह्म विद्यालय की स्वर्ण जयंती की 90वीं वर्षगांठ के संयुक्त समारोह में हिस्सा लिया.
पीएम मोदी ने मंगलवार को ब्रह्म विद्यालय की स्वर्ण जयंती और शिवगिरि तीर्थ के 90वीं जयंती कार्यक्रम को संबोधित किया. शिवगिरि तीर्थयात्रा और ब्रह्म विद्यालय दोनों महान समाज सुधारक श्री नारायण गुरु के संरक्षण और मार्गदर्शन के साथ शुरू हुए थे.