रायबरेली: छेड़छाड़ से आहत छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, आरोपी गिरफ्तार

रायबरेली: प्रदेश में महिलाओं व किशोरियों के साथ उत्पीड़न व छेड़छाड़ की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार इस पर रोक को नए निर्देश जारी कर रहे हैं, बावजूद इसके मनचलों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है. जहां एक युवक के छेड़छाड़ से परेशान स्नातक की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के एक ग्राम निवासी स्नातक की छात्रा से गांव का ही एक युवक एक तरफा प्यार करता था और छात्रा को आए दिन परेशान किया करता था.

इस बीच एक दिन जब छात्रा ने युवक से बात की तो उसने बातचीत की रिकॉर्डिंग को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इससे आहत युवती ने देर रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Related Articles

Back to top button