लखीमपुर खीरी: हार्डवेयर व्यापारी की बीच सड़क पर हत्या, मचा कोहराम

लखीमपुर खीरी: सदर कोतवाली में बीच सड़क पर 25 वर्षीय हार्डवेयर व्यापारी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए. जहां कोतवाली सदर पुलिस हत्यारों की खोज कर रही है. वहीं, आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे. वारदात के बाद एसपी-सीओ मौका स्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए. एसपी संजीव सुमन ने कहा कि जल्द ही हत्यारों को पकड़ा जाएगा.दरअसल, सदर कोतवाली के आनंद टॉकीज के पास सोमवार की रात एक पान की दुकान पर व्यापारी जय प्रकाश मिश्रा(25) पुत्र राज कुमार मिश्र खड़े थे. इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने चाकू से गोदकर जय प्रकाश की हत्या कर दी. मृतक जयप्रकाश के पिता होमगार्ड है. जयप्रकाश की हार्डवेयर की दुकान लालपुर बैरियर के तिराहे पर है.

जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस हमलावर कौन और कहां से आए थे. उन्होंने क्यों हमला किया. इसका पता लगाने में जुटी है. शक के घेरे में दुकान का नौकर भी आ रहा है. बताया जा रहा मृतक के भाई की 3 साल पहले गोली मारकर हत्या की जा चुकी है. वहीं, बताया जा रहा है कि अभियुक्तों से मृतक की कुछ दिन पहले ही कहा सुनी भी हुई थी. फिलहाल एसपी ने मामले को लेकर खुद फुटेज खंगाले है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी चल रही है.

Related Articles

Back to top button