मुख्यमंत्री योगी जी के जन्म दिन पर व्यापारी वर्ग ने सांवरिया शोरूम पर काटा केक : अनिल सांवरिया
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का जन्मदिन आज महानगर व्यापार प्रकोष्ठ ने बड़े धूमधाम से मनाया व उनकी लंबी आयु की कामना की हमारे लिए यह बहुत सौभाग्य की बात है कि देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में हमें योगी आदित्यनाथ जैसा मुख्यमंत्री मिला है आज इस प्रदेश की पहचान योगी आदित्यनाथ जी के नाम से जानी जाती है आज हम सभी व्यापारी लोगों ने योगी आदित्यनाथ जी के 50 में जन्मदिन पर केक काटकर वह गरीब लोगों में मिठाई बांट कर जन्मदिन मनाया इस मौके पर व्यापार प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक अनुज मित्तल व सह संयोजक अनिल सांवरिया विधायक अतुल गर्ग के प्रतिनिधि राजेंद्र मित्तल मेहंदी वाले उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रभारी गौरव गर्ग, रजनीश बंसल, सुरेश महाजन, संजीव लाहोरिया, पप्पू लाहोरिया, नीरज गर्ग, विपुल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।



