उन्नाव : गंगा स्नान को पहुंचे भक्तो को पुलिस ने रोका, पुरोहितों में आक्रोश

सफीपुर-उन्नाव। पौराणिक परियर घाट पर भदई अमावस्या पर्व पर गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को सफीपुर कोतवाली पुलिस द्वारा घाट पर जाने से रोक दिया गया और उन्हें बिठूर घाट की ओर भेज दिया गया पुलिस की इस कार्य शैली को लेकर परियर घाट के पुरोहितों ने परियर चौकी प्रभारी से बात की जिस पर उन्होंने बताया कि आला अफसर ने घाट पर स्नान करने को लेकर रोक लगाई गयी है।

सदर तहसील क्षेत्र के पौराणिक परियर घाट पर भदई अमावस्या पर पतित पावनी मां गंगा मइया के पावन तट पर स्नान करने के लिए दूर दराज से श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया परियर के आगे गंगा गंगा तट जाने वाले मार्ग पर सुबह से ही बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया जो परियर घाट की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं को रास्ते में ही रोक दिया गया जब भक्तों ने पुलिस से पूछा कि बिठूर सहित अन्य सभी घाटों पर स्नान हो रहा है तो फिर परियर घाट पर मनाही क्यों की जा रही है परियर घाट के पुरोहित परियर चौकी पहुंचे और चौकी प्रभारी से बात की जिस पर उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर मेला लगने की अनुमति नहीं है इस पर पुरोहित जय शंकर दीक्षित, संतोष दीक्षित, शिव गोपाल तिवारी, आशीष तिवारी, राजू तिवारी ने पूछा कि श्रद्धालुओं को गंगा स्नान के लिए घाट पर पहुंचने ही नहीं दिया जा रहा है कम से कम भक्तों को गंगा स्नान तो करने दिया जाए इस सम्बन्ध में एसडीएम सदर नन्हकू प्रसाद ने बताया कि गंगा स्नान न करने का कोई आदेश हमें नहीं मिला है।


पुलिस ने भक्तो को गंगा स्नान के लिये रोका


पौराणिक परियर घाट पर शासन द्वारा श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करने से बल पूर्वक पुलिस द्वारा रोक दिया जाता है और उन्हें घाट पर भी नहीं जाने दिया जाता है ग्रामीणों का कहना है कि क्या शासन परियर घाट के अस्तित्व को समाप्त करने पर तुला हुआ है पुलिस इस लिए परियर घाट पर नहीं जाने देती है कि परियर घाट पर गंगा नदी में बालू खनन के दौरान नियमों को ताक पर रखकर स्नान घाट से लेकर श्मशानघाट घाट तक जमकर बालू खनन किया गया जिससे घाट पर गहराई में गढ्ढे हो गए हैं और इन गढ्ढो के चलते कोई दुर्घटना न हो जाए 

Related Articles

Back to top button