स्वच्छता सर्वेक्षण में मथुरा वृन्दावन नगर निगम को मिली 39वीं रेंक
मथुरा। देश भर में चल रहे स्वच्छ सर्वेक्षण में नगरवासियों की जागरूकता का ही कमाल है इस बार मथुरा-वृन्दावन नगर निगम ने गत वर्ष के मुकाबले 94 वें स्थान की छलांग लगाते हुए देश भर में 39 वॉ स्थान हांसिल किया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में मथुरा-वृन्दावन नगर निगम को 428 वीं रैंक प्राप्त हुई थी यानि कि बहुत ही ख़राब प्रदर्शन रहा था मथुरा वृन्दावन नगर निगम का मगर , इससे सबक लेते हुए निगम के अधिकारियों ने धरातल पर कार्य किया जिसका परिणाम रहा कि सन् 2019 में मथुरा को फास्टेस्ट मूवर सिटी का अवार्ड मिला तथा 133 वीं रैंक हांसिल हुई।नगर आयुक्त रविन्द्र मांदड़ के ठोस प्रयासों के चलते वर्ष 2020 के सर्वेक्षण में नगर निगम को 39 वीं रैंक हांसिल हुई है। इनके परिणामों की घोषणा आज नई दिल्ली में केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने की। इस बार के सर्वेक्षण से प्रतीत होता है कि नागरिकों में सफाई के प्रति जागरूकता बढती जा रही है।