असल जीवन वही है जो सर्व समाज के लिए बेहतर कार्य करे और कंधे से कंधा मिलाकर चले : राजा सैफी
आपसी भाईचारे ने वह कर दिखाया जिसके चलते राजा सैफी को गांव के तमाम हिन्दू-मुस्लिम भाइयों ने मेडल पहनाकर उनका सम्मान किया, आपको बता दें कि पहले दिन से ही कांवड यात्रा को लेकर राजा सैफी और उनके तीन हिंदू भाई दोस्तों ने शिविर लगाकर आपसी भाईचारे को इस कदर बढ़ावा दिया जिससे उनके लिए जो भी सुन रहा है वह तारीफों के पुल बांधे जा रहा है, आप यह भी समझ लीजिए कि राजा सैफी इस कार्य को कोई पहली बार नहीं कर रहे हैं बल्कि ऐसे तमाम कार्य लगातार वह करते आए हैं, जिसमें गाजियाबाद से हिंदी दैनिक एक संदेश प्लेटफार्म की जानकारी के अनुसार बुलंदशहर जेल से लेकर शाहजहांपुर जेल तक वह उन गरीब बंदियों को और उनके साथ रह रहे मासूम बच्चों को कपड़े से लेकर खाने पीने की व्यवस्थाओं का भी कार्य करके आए हैं, जो अपने आप में एक तरह से कहा जाए तो यह कार्य उनके मिसाल बन कर रह गए, राजा सैफी ने एक संदेश समाचार पत्र के गाजियाबाद से ब्यूरो चीफ लायक हुसैन से बात करते हुए बताया कि वह हमेशा भाई चारे को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे चूंकि इसी का नाम असल जीवन है जो सर्व समाज के लिए बेहतर कार्य करे और कंधे से कंधा मिलाकर चलता रहे।



