श्रीनगर : कोरोना से एक और सीआरपीएफ जवान की मौत

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से जम्मू-कश्मीर में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक और जवान की यहां अस्पताल में मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 


सूत्रों ने बताया कि जवान सीआरपीएफ की 162 बटालियन में तैनात था और छह दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें एसके इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस में भर्ती कराया गया था। पैंतालिस वर्षीय जवान की आज सुबह मौत हो गई। 
इससे पहले गुरुवार को कोरोना से संक्रमित एक जवान की श्रीनगर में मौत हो गई थी। कश्मीर घाटी में कोरोना वायरस से अब तक सीआरपीएफ के 10 से अधिक जवानों की मौत ही चुकी है। 

Related Articles

Back to top button