उपराष्ट्रपति बनने पर मायावती ने जगदीप धनखड़ को दी बधाई
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई दी है. मायावती ने ट्वीट किया कि देश के उपराष्ट्रपति पद पर जगदीप धनखड़ की शानदार जीत के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. बीएसपी ने व्यापक जनहित और अपने मूवमेंट को ध्यान में रखकर उन्हें अपना समर्थन दिया था. उम्मीद है कि वे अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभाने का भरसक प्रवास जरूर करेंगे. राष्ट्रपति चुनाव में भी बहुजन समाज पार्टी ने एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन दिया था.
बता दें कि छह अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ. एनडीए के उम्मीदवार के तौर पर जगदीप धनखड़ और विपक्ष के प्रत्याशी के तौर पर मार्गेट अल्वा उपराष्ट्रपति पद की प्रत्याशी थीं. एकतरफा मुकाबले में जगदीप धनखड़ ने मार्गेट अल्वा को हराकर जीत दर्ज की और देश के उपराष्ट्रपति बन गए. इससे पहले जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ विवादों को लेकर वे खासे चर्चा में रहे. उनके उपराष्ट्रपति बनने पर सत्तापक्ष के नेताओं के साथ-साथ विपक्ष के भी तमाम नेताओं ने बधाई दी है.
गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जाट समुदाय से आते हैं और किसान के बेटे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए उन्हें इसलिए भी चुना, क्योंकि राजस्थान में चुनाव होने हैं. जगदीप धनखड़ राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं. इससे जाट समुदाय से भारतीय जनता पार्टी को समर्थन की उम्मीद है. साथ ही कृषि कानूनों को लेकर जो भी जाट नाराज हों उन्हें भी साधने का प्रयास है.