ताजिया जुलूस को लेकर प्रशासन अलर्ट, यूपी ATS तैनात

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दसवीं मोहर्रम पर मंगलवार को निकाले जाने वाले ताजिया जुलूसों के चलते सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लखनऊ DGP मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट करते हुए सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक नहीं होने की हिदायत दी है. सभी ताजिया जुलूसों को बॉक्स नुमा सुरक्षा घेरे में कर्बला तक ले जाया जाएगा. पुराने लखनऊ में इमामबाड़ा से तालकटोरा कर्बला तक पुलिसकर्मी तैनात हैं.
DGP मुख्यालय (Lucknow DGP headquarters) ने सभी जिलों को 152 कंपनी पीएसी और 11 कंपनी केंद्रीय बल मुहैया कराए हैं. संवेदनशीलता की वजह से लखनऊ कमिश्नरेट को 12 एएसपी, 34 डीएसपी, 40 इंस्पेक्टर, 175 सब इंस्पेक्टर, 10 महिला सब इंस्पेक्टर, 600 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल, 150 ट्रेनी कांस्टेबल अलग से दिए गए हैं. प्रदेश में इस बार 8 हजार 9 सौ 35 ताजियों की स्थापना की गई हैं. मोहर्रम की दसवीं तारीख यौम-ए-आशूरा को ताजियों को कर्बला ले जाकर दफनाता जाएगा. दो वर्षों बाद जुलूस निकाले जाने के कारण अतिरिक्त सतर्कता बतरने के निर्देश दिए गए हैं.
डीजीपी मुख्यालय के अनुसार मोहर्रम के जुलूसों में भारी संख्या में लोग शामिल होते हैं, जिनकी सुरक्षा के लिए बॉक्स फॉर्मेट (security regarding tazia procession) में चारोॆं तरफ पुलिस जवान तैनात किये गये हैं. जुलूस के आगे पीछे गैजेटड अधिकारी तैनात होंगे और जुलूस के मार्ग की सुरक्षा को देखते हुए सघन जांच और तलाशी करने के लिए की बम निरोधक दस्ता, एटीएस तैनात किये गए हैं

Related Articles

Back to top button