सिंचाई विभाग की अनदेखी से लोगों के लिए मुसीबत बना हिंडन बैराज का रास्ता

यहां पर हर रोज जाम की झाम से लोगों को होना पड़ता है दो-चार

गाजियाबाद। संवाददाता। यह गाजियाबाद है साहब यहां पर सबकुछ देखकर भी अनदेखा कर दिया जाता है, जी हां हम बात कर रहे हैं प्रताप विहार से वसुंधरा के लिए जाने वाले हिंडन बैराज की यहां पर आपको फोटो से दृश्य समझ आएगा, चूंकि एक ओर लोडिंग जैसी गाड़ियों की आवाजाही के लिए लगाया है बैरिकेट और दूसरी ओर छोड़ दिया खुला हुआ, अब आप समझिए कि जब एक साइड से लोडिंग की ऊंची गाड़ी पास हो जाएगी तो दूसरी तरफ वह निकलेगी कैसे चूंकि दूसरी तरफ लगा है बैरिकेट, अब यहां पर आप यह भी समझ लीजिए कि हर रोज कई-कई बार जब लोडिंग की ऊंची गाड़ी फंसती है तो लगता है भयंकर रूप से जाम, इसके बाद फंसी हुई गाड़ी को बैक करना पड़ता है मुश्किल, इस दौरान पुलिस को करना पड़ती है मशक्कत, जबकि अगर दूसरी ओर भी इसी तरह से सिंचाई विभाग बैरिकेट लगा दे तो शायद इस जाम की झाम से लोगों को दो-चार नहीं होना पड़े, लेकिन वर्षों से इस समस्या की अनदेखी की जा रही है जोकि आमजन के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है, साथ ही चिल-चिलाती धूप में पसीने से लथ-पथ पुलिस के जवानों को भी इस समस्या से हर रोज दो-चार होना पड़ता है, अब देखने वाली बात होगी कि इस मामले क्या सिंचाई विभाग संज्ञान लेगा या फिर जस की तस बनी रहेगी यह आमजन के लिए मुसीबत, हमारे संवाददाता से इस जाम में फंसे सैकड़ों राहगीरों ने कहा कि यह बड़ी ही बिडंबना की बात है कि एक तरफ योगी जी के राज में सबकुछ ठीक-ठाक हो रहा है और दूसरी तरफ सिंचाई विभाग के अधिकारियों के द्वारा गाजियाबाद में वर्षों से इस रास्ते पर जाम की स्थिति से हम सबको दो-चार होना पड़ रहा है, इस जाम में फंसे राहगीर कहते हैं कि अगर योगी जी तक यह बात पहुंचेगी तो इसका समाधान निश्चित रूप से होना स्वाभाविक है।

Related Articles

Back to top button