मुरादाबाद: सर्किट हाउस पहुंचे सीएम योगी, 107 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण
मुरादाबाद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस पहुंचे हैं. यहां वो 107 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. सर्किट हाउस में बड़ी तादात में कार्यकर्ता मौजूद हैं.
मुरादाबाद के पांचों सपा विधायक और सांसद डॉ. एस.टी. हसन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने सर्किट हाउस पहुंचे हैं. सभी विधायक और सांसद अपने क्षेत्रों के विकास और आजम खां के मुद्दो पर मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे. सपा विधायक मदरसा सर्वे को लेकर भी मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे.



