BJP विधायक अरविंद गिरी की हार्ट अटैक से मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

लखीमपुर खीरी/सीतापुर: भारतीय जनता पार्टी के गोला गोकरण नाथ से विधायक अरविंद गिरी का हार्ट अटैक से निधन हो गया, जिसकी जानकारी उनके बड़े भाई मधुसूदन गिरी ने दी. सीएम योगी ने अरविंद गिरी की मौत पर गहरा शोक जताया है.


मधुसूदन गिरी ने बताया कि उनके भाई विधायक अरविंद गिरी सुबह लखनऊ जा रहे थे. जहां रास्ते में सीतापुर जिले के सिधौली पास उन्हें हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सीतापुर के ही हिंद अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गई. फिलहाल अब कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विधायक अरविंद गिरी का शव सीतापुर से लखीमपुर खीरी के गोला के लिए रवाना किया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए हिंद अस्पताल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जहां डीएम-एसपी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

Related Articles

Back to top button