पति ने पत्नी की हत्या कर, खुद लगाई फाँसी

बहराइच। अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद कानून का भय कहें अथवा पश्चाताप पति ने भी फंदे से लटककर जान दे दी। मामला बहराइच जिले के बौंडी इलाके के बभनौटी शंकरपुर का है। गांव के सम्मारी (30), पत्नी श्रीदेवी (29) व तीन बच्चों के साथ रहते थे। मंगलवार की रात दंपति में अवैध संबंध के शक को लेकर आपसी कहासुनी हुई। देर रात मामला इतना बढ़ गया कि पति सम्मारी ने पीट-पीट कर पत्नी श्रीदेवी की हत्या कर दी। मृत पत्नी को देख सम्मारी होश खो बैठा।
कानून के भय व पश्चाताप के वशीभूत हो टीनशेड के कमरे में बड़ेर में फंदे से लटककर सम्मारी ने भी जीवनलीला समाप्त कर ली। बुधवार की सुबह मृत दंपति के सात वर्षीय बेटे धर्मेंद्र ने हाता पर रह रहे अपने बाबा मूलचंद्र से जाकर बताया कि कमरे में मां श्रीदेवी का शव पड़ा है जबकि सम्मारी का शव फंदे से लटका हुआ है। मूलचंद्र साथ सैकड़ों ग्रामीणों भी मौके पर इकट्ठा हो गए। बौंडी पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंचे प्रभारी एसओ विकास वर्मा ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू की। सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष हरदी ज्ञान सिंह मौके पर पहुंचे व जांच पड़ताल शुरू किया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच नमूने इकट्ठे किए। मृतक के बेटे धर्मेंद्र ने बताया कि मंगलवार की देर रात पिता ने माता को मारा पीटा इसके बाद फांसी लगा ली।

Related Articles

Back to top button