अमेठी में जेल बनाने की मिली मंजूरी, योगी कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज गुरुवार को योगी कैबिनेट का आयोजन किया गया. जहां कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए अमेठी में 990 कैदियों की क्षमतावाली जेल बनाने को मंजूरी दे दी है.
गौरतलब है कि इससे पहले हमेशा बैठक मंगलवार को होती है. पिछले मंगलवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद कैबिनेट में श्रद्धांजलि अर्पित की गई थी बाकी कैबिनेट में शामिल होने वाले प्रस्तावों को स्थगित कर दिया गया था. उन प्रस्तावों पर आज गुरुवार को हो रही कैबिनेट बैठक में चर्चा की गई.
कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, नगर विकास सहित कई विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. बैठक में औद्योगिक विकास, नगर विकास विभाग, माध्यमिक शिक्षा समेत कई विभागों के अहम प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.
कैबिनेट मीटिंग में आधा दर्जन नई या संशोधित नीतियों को स्वीकृति मिल सकती है. नई स्टार्टअप नीति का प्रस्ताव लाया जा सकता है. इसके अलावा सशस्त्र पुलिस बल नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव तैयार किया गया है. पुलिस जवानों को पदोन्नति में लाभ से जुड़ा संशोधन लाने का प्रस्ताव बनाया गया है. दुग्ध विकास नीति संशोधन प्रस्ताव कैबिनेट में आ सकता है.
योगी सरकार के 6 महीने का कार्यकाल पूरा होने के बाद आगे की 1 साल की कार्ययोजना पर चर्चा होगी. साथ ही मंत्रियों के जिलों में हुए दौरे को लेकर चर्चा होगी. वहीं, आगामी कार्य योजना बनाए जाने को लेकर रणनीति बनाए जाने का भी काम किया जाएगा. मंत्रियों से जिलों में शुरू किए गए दौरे के दौरान अनुभव को भी लिया जा सकता है, जिससे शासन के कामकाज को आगे चलकर और बेहतर पारदर्शी बनाया जा सके. कैबिनेट मीटिंग में अयोध्या काशी मथुरा के विकास को लेकर भी प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है. इसके अलावा प्रदेश में बाढ़ के हालात से निपटने के लिए सभी मंत्रियों को क्षेत्र में दौरे तेज करने की बात कही जाएगी.
सीएम योगी आज फिर करेंगे बाढ़ प्रभावित जिलो का हवाई दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुरुवार को सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर और गोरखपुर जनपदों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. उल्लेखनीय है कि प्रदेश में बेमौसम हुई भारी बारिश से आई बाढ़ से पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार युद्धस्तर पर प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण करने के साथ ही, बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने एक दिन पहले बुधवार को बलरामपुर, श्रावस्ती तथा बहराइच का हवाई सर्वेक्षण किया तथा बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की है.



