एनसीपी प्रमुख शरद पवार की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें 2 नवंबर को डिस्चार्ज किया जा सकता है. इसके बाद वे 4-5 नवंबर को शिरडी में होने वाले पार्टी के शिविरों में हिस्सा लेंगे. राकांपा की ओर से यह जानकारी दी गयी.
बता दें कि शरद पवार पिछले महीने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से फिर से राकांपा के अध्यक्ष चुने गए. राकांपा ने भाजपा विरोधी दलों से एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि पार्टी प्रमुख शरद पवार इस संबंध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. कार्य समिति को संबोधित करते हुए पवार ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार किसान विरोधी है. सरकार बेरोजगारी के मुद्दे से निपटने में भी विफल रही है.

Related Articles

Back to top button