पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा शुक्रवार परेड का निरीक्षण कर ली गयी सलामी

बलरामपुर। 18नवम्बर को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाई गयी एवं परेड में उपस्थित यूपी-112 के सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी के दौरान रिस्पांस टाइम को और अधिक प्रभावी बनाए जाने हेतु दिशा निर्देश भी दिए। बाद परेड द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण किया गया, इस दौरान पुलिस लाईन परिसर, जीडी कार्यालय, क्वार्टर गार्ड, कैंटीन, आदर्श आरक्षी बैरक तथा पुलिस भोजनालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन कुंवर प्रभात सिंह, प्रतिसार निरीक्षक श्री किशन लाल गौतम एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button