NIA को मिला आतंकी हमले की धमकी वाला ईमेल, कई शहरों में अलर्ट जारी

मुंबई । राष्ट्रीय जांच एजेंसी को एक ईमेल मिला है, जिसमें मुंबई में आतंकी हमले करने की धमकी दी गई है। ईमेल करने वाले आरोपी ने खुद को तालिबान का सदस्य होने का दावा किया है। ईमेल मिलने के बाद एनआईए ने मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई शहरों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मुंबई पुलिस के सूत्रों का कहना है कि जिस व्यक्ति ने यह ईमेल भेजा है, उसने दावा किया है कि वह खुद तालिबानी है और उसने कहा है कि मुंबई में आतंकी हमला हो सकता है। इससे पहले जनवरी में भी मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल पर भी आतंकी हमले की धमकी भरी कॉल आई थी। फोन करने वाले व्यक्ति ने स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। हालांकि जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला। बीते साल अक्टूबर में भी ऐसी ही एक कॉल पुलिस को मिली थी, जिसमें शहर के कई इलाकों में बम लगे होने की बात कही गई थी। कॉलर ने बताया था कि मुंबई के अंधेरी में स्थित इनफिनिटी मॉल, पीवीआर मॉल जूहू, सहारा होटल एयरपोर्ट पर बम लगे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी।

Related Articles

Back to top button