UP Global Investors Summit 2023 : पीएम नरेंद्र मोदी बाेले- वेल्थ क्रिएटर्स के लिए नई उम्मीद है यूपी

लखनऊ : जिले में शुक्रवार को यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट की शुरुआत हुई. पीएम मोदी ने सीएम योगी की मौजूदगी में समिट का आगाज किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी ने अपनी नई पहचान स्थापित कर ली है. यूपी को सुशासन से गुड गवर्नेंस से पहचाना जा रहा है. यूपी की पहचान बेहतर कानून व्यवस्था, शांति और स्थिरता के लिए है. अब यहां वेल्थ क्रिएटर्स के लिए नित्य नए अवसर बन रहे हैं. बीते कुछ सालों में आधुनिक इंफ्रा, यूपी के इस इंफ्रा की जो पहल है, उसके परिणाम नजर आ रहे हैं. बिजली से कनेक्टिविटी तक हर क्षेत्र में सुधार आया है.
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी इकलौता ऐसा राज्य होगा, जहां 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट होंगे. पीएम ने कहा कि आज यूपी एक आशा, एक उम्मीद बन चुका है. महामारी और वॉर के बाहर निकलकर भारत फास्टेस्ट ग्रोथ इकोनॉमी कैसे बना है. दुनिया के लोग जानते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था ऐसे ही तेजी से आगे बढ़ती रहेगी. आखिर ऐसा क्या हुआ कि वैश्विक संकट के इस दौर में भारत ने रिकवरी भी तेजी से की. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है भारत का खुद पर बढ़ता भरोसा.

Related Articles

Back to top button