वडोदरा: रिक्शा और कार में भीषण टक्कर, एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत
-मृतकों में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल
-शादी में शामिल होकर वापस लौट रहा था परिवार
अहमदाबाद/वडोदरा। वडोदरा जिले के अटलादरा से पादरा रोड पर नारायण वाडी के समीप शुक्रवार तड़के भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई। लोला गांव निवासी परिवार रिक्शे में सवार होकर शादी समारोह के बाद वापस पादरा स्थित अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान कार और रिक्शे में जबर्दस्त टक्कर हो गई।
अटलादरा से पादरा रोड पर रिक्शा और कार की टक्कर में नायक परिवार के 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो लोगों का इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल एक बच्चे का इलाज किया जा रहा है। एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत से चारों ओर शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों में अरविंद नायक (28), काजल नायक (25), शिवानी नायक (12), गणेश नायक (5), दृष्टि नायक (6) शामिल हैं।
घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत की खबर है, जबकि दो लोगों की अस्पताल में इलाज के बाद मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सयाजीराव अस्पताल भेज दिया।