राहत : महाराष्ट्र-दिल्ली समेत 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में घटे कोरोना के सक्रिय मामले
देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक समेत 24 राज्यों और केंद्र शसित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी आयी है।
देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 8191 मरीज कम हुए जिससे राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2,65,455 रह गई है वहीं दिल्ली में इस दौरान 2105 सक्रिय मामले घटे जिसके बाद ऐसे मामलों की संख्या 27123 हो गई है। उत्तर प्रदेश में 1650, आंध्र प्रदेश में 1760 और कर्नाटक 676, अंडमान निकोबार में 20, बिहार में 163,चंडीगढ़ में 103, दादरा नगर हवेली और दमन दीव में 19, गोवा में 180, हरियाणा में 815, हिमाचल प्रदेश में सात, जम्मू-कश्मीर में 598, झारखण्ड में 307, मध्य प्रदेश में 519, मेघालय में 32,मिजोरम में 36,नागालैंड में 40, ओडिशा में 795, पुड्डुचेरी में 225,पंजाब में 810, तमिलनाडु में 35, तेलंगाना में 196 तथा उत्तराखंड में कोरोना के 733 सक्रिय मामले घटे हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 84,877 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके साथ ही अब तक कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 51,01,398 हो गयी है। संक्रमण के 70,589 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 61,45,292 हो गयी तथा इसकी तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों की संख्या में 15,064 की कमी आयी है और अब यह 9,47,576 रह गयी है।