हनुमान जयंती से पहले गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, कहा- चूक बर्दाश्त नहीं

नई दिल्ली। हनुमान जयंती से एक दिन पहले बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से भी राज्यों को एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें राज्य सरकारों को कानून व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले किसी भी कारक की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

दरअसल, पिछले महीने रामनवमी पर बिहार और पश्चिम बंगाल के कई जिलों हिंसा की खबरें सामने आयी थीं। जिसके चलते केंद्र सरकार पहले से ही अलर्ट मोड पर है. इसलिए पहले ही सभी राज्यों को त्योहार के दौरान कड़ी निगरानी के निर्देश दे दिए गए हैं। इस बार केंद्र किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं करेगी।

वहीं, दिल्ली में भी हनुमान जयंती से एक दिन पहले दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी में फ्लैग मार्च किया। साथ ही 6 अप्रैल को हनुमान जयंती पर जहांगीरपुरी इलाके में जुलूस निकालने के लिए विश्व हिंदू परिषद और एक अन्य समूह को अनुमति देने से इंकार कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button