इजरायली पुलिस ने अल-अक्सा मस्जिद पर मारा छापा, 350 फ़िलिस्तीनी गिरफ्तार
नई दिल्ली। इजरायली पुलिस ने बुधवार तड़के छापेमारी की कार्रवाई करते हुए 350 से अधिक फ़िलिस्तीनियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की ओर से यह कार्रवाई अल-अक्सा मस्जिद पर की गई। इससे पहले इस स्थान के बाहर एक फ़िलिस्तीनी व्यक्ति की हत्या की खबर सामने आयी थी। वहीं, यूएई ने इजरायली पुलिस द्वारा अल-अक्सा मस्जिद पर हमले की कड़ी निंदा की है।
इंटरनेट पर वायरल वीडियो पर बवाल
वहीं, कुछ दिन पहले इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें इजरायली सेना को मस्जिद के अंदर टार्च की रोशनी में लोगों को डंडों और राइफलों की बट से मारते देखा जा सकता है। हालांकि इजरायली पुलिस ने एक बयान में कहा कि कुछ युवाओं और नकाबपोश आंदोलनकारियों द्वारा मस्जिद में पटाखे, लाठी और पत्थर लाने की जानकारी मिलने पर सुरक्षा जवान मस्जिद में घुस गए। चश्मदीदों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि पुलिस ने भीड़ पर स्टन ग्रेनेड, रबर बुलेट का इस्तेमाल किया और खिड़कियां और दरवाजे तोड़ दिए।
जवानों ने जब प्रवेश किया तो उन पर आंदोलनकारियों के एक बड़े समूह द्वारा पत्थर फेंके गए और मस्जिद के अंदर पटाखे फोड़े गए। फ़िलिस्तीनी रेड क्रीसेंट ने कहा कि मस्जिद में और उसके आसपास झड़पों के दौरान कम से कम 12 लोग घायल हो गए और रबर की गोलियों से घायल हुए कम से कम तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।