स्वास्थ्य के क्षेत्रों में राजस्थान देश में अव्वल : मुख्यमंत्री गहलोत

जयपुर। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हम गर्व से कह सकते हैं कि स्वास्थ्य के कई क्षेत्रों में आज राजस्थान देश में अव्वल है। चाहे स्वास्थ्य का अधिकार हो, चिरंजीवी स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा की राशि हो या कवरेज राजस्थान देश में सबसे आगे है।

गहलोत ने कहा “हम गर्व से कह सकते हैं कि यह निरोगी राजस्थान योजना का परिणाम है कि जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी तक फ्री हो रही है एवं देशभर एवं विदेशों से मरीज इलाज के लिए यहां आ रहे हैं। उन्होंने कहा ” एसएमएस अस्पताल हमारी बेहतर स्वास्थ्य नीति का प्रमाण है।” मुख्यमंत्री ने इस मौके चिरंजीवी राजस्थान के प्रण को और मजबूत करने का संकल्प लिया।

गहलोत ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में मंहगाई, बेरोजगारी, आर्थिक असमानता एवं हिंसा के जो मुद्दे उठाए, मुझे खुशी है कि हम युवा एवं जन समर्पित बजट व सदन में उन समस्याओं को दूर करने की स्कीमें लाए जैसे राइट टू हैल्थ, गिग वर्कर्स वेलफेयर फंड, बोर्ड एवं एक्ट सहित पांच सौ रुपए में सिलेंडर।

इस अवसर पर राज्य के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि हम ‘स्वास्थ्य का अधिकार’ देकर लोगों को यह विश्वास देना चाहते हैं कि सरकार आपके साथ खड़ी है। श्री मीणा ने कहा कि जब राजस्थान में भाजपा की सरकार थी तब स्वास्थ्य पर तीन प्रतिशत बजट खर्च किया जाता था, जिसे हमने बढ़ाकर सात प्रतिशत कर दिया है जो देश में इस क्षेत्र में सर्वाधिक है।

Related Articles

Back to top button