भाई के लिए पत्नी को राजा भैया देंगे तलाक!

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह और उनके छोटे भाई अक्षय प्रताप सिंह के बीच कानूनी कलह का असर अब राजा भैया के वैवाहिक जीवन पर दिखने लगा है। अब राजा भैया अपनी पत्नी को तलाक देने जा रहे हैं। इस मामले में दिल्ली का साकेत कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा।

पत्नी और भाई के बीच विवाद

राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह और भाई अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपालजी के बीच की कानूनी विवाद चल रहा था। इस मामले में भानवी सिंह ने एफआईआर में धारा 420, 467, 468, 471,109 और 120बी के तहत एमएलसी अक्षय प्रताप के खिलाफ मुकदमा किया था। एफआईआर में उन्होंने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के ऊपर कंपनी के शेयर हथियाने के गंभीर आरोप लगाए थे।

हालांकि राजा भैया ने इस मामले में अक्षय प्रताप का पक्ष लेते हुए खुद को भाई के साथ खड़ा बताया था। मामला 19 नवंबर 2022 को दर्ज किया गया था। राजा भैया ने भाई का पक्ष लिया तो पत्नी इस कदर नाराज हुई कि बात तलाक तक आ पहुंची है। इस बीच राजा भैया ने तलाक की अर्जी दाखिल कर दी।

बता दें कि 1995 में राजा भैया ने भानवी सिंह से शादी की थी। उनकी पत्नी भानवी बस्ती राजघराने से तालुक रखती हैं। वहीं, 27 साल पुराने उनके वैवाहिक जीवन में संकट में है। पत्नी भानवी को भेजे गए तलाक का नोटिस सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

Related Articles

Back to top button