हैदराबाद : टी-हब पहुंचे आदित्य ठाकरे, सीएम चंद्रशेखर राव के बेटे से की मुलाक़ात
हैदराबाद। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं शिवसेना नेता (उद्धव गुट ) आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचे। यहां आदित्य ठाकरे ने टी-हब का दौरा किया और स्टार्टअप्स, इनोवेटर्स और आइडिएटर्स के लिए वहां हो रहे अद्भुत काम को देखा। इस दौरान उन्होंने ठाकरे ने तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के. टी. रामाराव से भी मुलाकात की।
गौरतलब है कि केटीआर के नाम से लोकप्रिय राव, सीएम एवं भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख के चंद्रशेखर राव के बेटे हैं। इस मुलाक़ात के बाद के एक ट्वीट में ठाकरे ने कहा, “केटआर जी से मिलना हमेशा शानदार और उत्साहजनक रहा है। उनके साथ स्थिरता, शहरीकरण तथा प्रौद्योगिकी से संबंधित हमारे साझा हितों तथा यह कैसे देश के विकास को बढ़ावा देने में मदद करेगा, के बारे में भी चर्चा हुई।”



