कुशीनगर: बीसी सखी के छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ
कुशीनगर। गुरुवार को सेंट्रल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कुशीनगर, के द्वारा 22 बीसी सखियों के छह दिवस प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। संचति सिंह डी डी एम नाबार्ड कुशीनगर ने सभी बीसी सखियों को बैंकिंग का कार्य ईमानदारी पूर्वक करने के बारे में बताया।
बचत खाता और चालू खता और प्रधान मंत्री जी सभी योजनाओं प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजन, प्रधान मंत्री मुद्रा योजना आदि पर प्रकाश डाला साथ में डिजिटल बैंकिंग के बारे में बताया की इसमे कितनी सावधानिय बरतनी चाहिये।
इनके अलावा आर एन यादव (निदेशक-आरसेटी) बैरिस्टर सिंह (वित्तीय सलाहकार), जयप्रकाश प्रजापति (आरसेटी फैकल्टी) एवं यासिर सिद्दीकी (कार्यालय सहायक) उपस्थित रहें। निदेशक ने संस्थान के तरफ से मुख्य अतिथि की स्वागत करते हुए प्रशिक्षण शुभारम्भ कराया और प्रशिक्षार्थीयों को लगन के साथ प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित किया|
इस अवसर पर निम्न प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहें- असमा निशा, सायरा खातून, रेनू कुशवाहा, लक्ष्मी देवी, रीना देवी, पुनीता देवी, नीलम राय, पिकी सैनी, संगम गुप्ता, मीरा पटेल, पुष्पा सहनी, आदि।