असद का एनकाउंटर करने वालों को 51 हजार का इनाम देंगे महंत राजू दास
लखनऊ। असद और गुलाम का एनकाउंटर होने के बाद अयोध्या के हनुमानगढ़ी महंत राजूदास ने यूपी एसटीएफ के सभी अधिकारियों को 51000 पुरस्कार देने की घोषणा की है। महंत राजू दास ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ढेर सारी शुभकामनाएं भी दीं।
उन्होंने कहा कि या तो शांत हो जाओ या तो देश चले जाओ छोड़कर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार है। यहां पे माफियागिरी नहीं चलेगी। नहीं तो मिट्टी में मिल जाओगे, जिसका परिणाम आज पूरा भारत देख रहा है।