बाराबंकी: बैंक कर्मचारी अचानक लापता, परिजन परेशान

बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रसौली निवासी यूनियन बैंक आफ इंडिया कर्मचारी का बीती रात्रि अचानक गायब हो जाने से परिजन काफी परेशान हैं। लापता बैंककर्मी मानसिक तनाव में बताया गया है।

बैंककर्मी राजू कपिल यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा बाराबंकी में वर्तमान समय में कैशियर के पद पर कार्यरत था इससे पूर्व राजू कपिल मसौली शाखा में भी कार्य कर चुका है बीती रात्रि करीब 9 बजे अचानक राजू कपिल बिना बताये बच्चो को लेकर घर से भाग निकला परिजनों को जानकारी होने पर तलाश के लिए निकले परिजन बच्चो को तो हाईवे पर स्थित सागर कालेज के निकट मिल गये परन्तु बैंककर्मी राजू का पता नही चल सका।

रात भर तलाश के बाद भी पता न चलने पर थाना सफदरगंज में गुमशुदगी की तहरीर दी है। बैंककर्मी के पिता आजाद कपिल ने बताया कि राजू बीते कई दिनों से मानसिक तनाव में रहता था उल्टी सीधी बातें किया करता था।

Related Articles

Back to top button