गाजीपुर : मुख्‍तार अंसारी की पत्‍नी सहित 12 अपराधियों की सूची जारी

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने पुरस्कार घोषित अपराधियों की लिस्ट जारी की है। जिसमें माफिया मुख्‍तार अंसारी की पत्‍नी आफ्शा अंसारी सहित 12 घोषित अपराधियों की सूची जारी की गयी।

देखें लिस्ट-

  1. सोनू मुसहर पुत्र मुखराम निवासी ग्राम मनिया थाना गहमर पर इनाम 25 हजार
  2. सद्दाम हुसैन पुत्र हबीरउल्‍लाह निवासी चकफरीद थाना बहरियाबाद पर इनाम 25 हजार,
    3.वीरेंद्र दुबे उर्फ भुट्टन पुत्र स्‍व. शिवप्रसाद दुबे निवासी अलीपुर बनगावा थाना नंदगंज पर इनाम 25 हजार,
  3. अंकित राय उर्फ प्रदीप पुत्र किशुनदेव राय निवासी इमिलिया थाना नंदगंज पर इनाम 25 हजार,
  4. अंकुर यादव पुत्र उमाशंकर यादव निवासी नसरतपुर थाना बिरनो पर इनाम 25 हजार,
  5. अशोक यादव पुत्र लालधर यादव निवासी त्‍योखर थाना सिधारी आजमगढ़ पर इनाम 25 हजार,
  6. अमित राय पुत्र रामप्रवेश राय निवासी जोगा मुसाहिब थाना करीमुद्दीनपुर पर इनाम 25 हजार,
  7. अंगद राय उर्फ लल्‍लन राय पुत्र स्‍व. सर्वदेव राय निवासी शेरपुर खुर्द थाना भांवरकोल पर इनाम 25 हजार,
  8. जाकि‍र हुसैन पुत्र स्‍व. सफाहत खां निवासी सैय्यदबाड़ा थाना कोतवाली पर इनाम 50 हजार,
  9. आफ्शा अंसारी पत्‍नी मुख्‍तार अंसारी निवासी युसुफपुर थाना मुहम्‍मदाबाद पर इनाम 50 हजार,
  10. रवि बिंद पुत्र सिंहासन बिंद निवासी चकिया थाना सुहवल पर इनाम 25 हजार,
  11. सोनू बिंद पुत्र नंदू बिंद निवासी सकरा थाना कोतवाली पर इनाम 25 हजार

Related Articles

Back to top button