गाजियाबाद : नीलम गर्ग का टिकट कटा, सपा ने पूनम यादव को बनाया मेयर प्रत्याशी

गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी इस बार फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है और आमजन की समस्याओं को देखते हुए निर्णय लेने का काम कर रही है, सपा प्रमुख अखिलेश यादव इस समय सूझ-बूझ का परिचय देते हुए टिकट देने का काम कर रहे हैं, गाजियाबाद सीट की बात करें तो यह कहने में जरा भी संकोच नहीं होगा कि सबसे महत्वपूर्ण सीट गाजियाबाद की इसलिए मानी जाती है चूंकि यहां पर जब से निगम बना है तब से आज तक मेयर भाजपा का ही बनता आया है, और इस बार बदलाव की उम्मीद इसलिए की जा रही है चूंकि जनता के बीच जनाधार वाले नेता को वोट मिलता है, और इस मामले में सिंकदर यादव का जनाधार बेहद शानदार है, आमजन की प्रतिक्रिया लेने के पश्चात हमारे संवाददाता ने खबर लिखने का काम किया, लोगों ने कहा कि इस बार पूनम यादव होंगी।

गाजियाबाद की मेयर, अब यह देखने वाली बात होगी कि क्या जनता का आंकड़ा सच साबितहोगा या हवा हवाई साबित होगा, लेकिन जनता कभी झूठ नहीं बोलती यह भी सत्य है, खैर हम तो यही कहेंगे कि हमारी पड़ताल में जो सामने आया हमने वही लिखा, अब आने वाले समय में दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जाएगा, वहीं सच्चाई की बात करें तो आप यह जान लीजिए कि समाजवादी पार्टी ने मेयर पद के लिए पहले प्रत्याशी नीलम गर्ग का टिकट घोषित किया था, लेकिन जब जनाधार की बातें सामने आईं तो सिकंदर यादव से बेहतर कोई अन्य मेयर हो नहीं सकता, काटकर पूनम यादव को दिया, पूनम यादव सपा की सदस्य हैं और उनके पति बीएसपी के नेता, 2012 में सुरेंद्र यादव उर्फ सिकन्दर यादव मेयर का चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ चुके हैं, जनता जिसे चाहे उसे गद्दी पर विराजमान कर दे,अब देखो क्या होता है लेकिन सपा ने इस फैसले पर सही मोहर लगा दी चूंकि इस बार जनता के बीच जनाधार वाले नेता को टिकट दिया इसलिए।

Related Articles

Back to top button