बंगला खाली करने के बाद बोले राहुल, ‘सच्चाई बोलने की कीमत चुकाता रहूंगा’

नई दिल्ली। संसद सदस्यता जाने के 28 दिन बाद शनिवार को राहुल गांधी को दिल्ली के 12 तुगलक रोड स्थित सरकारी बंगला खाली करना पड़ा है। इस दौरान उनकी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं। जिनके साथ वो सरकारी आवास 10 जनपथ के लिए निकल गए।

बंगला खाली करने का बाद राहुल गांधी ने कहा, ‘ये घर 19 साल के लिए देश की जनता ने मुझे दिया। मैं उनका धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं इसे खाली कर रहा हूं। सच्चाई बोलने की आजकल कीमत है, मैं वो कीमत चुकाता रहूंगा। सच्चाई किसी न किसी को बोलनी पड़ेगी, मैं बोल रहा हूं।’

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया, “हम कांग्रेस पार्टी हैं ! जिसका पूरा घर ही हिन्दुस्तान हो और जिसके घर में हिन्दुस्तान बसा हो, उसका “घर” एक षड्यंत्र के तहत छीनकर तानाशाही सरकार इतरा रही है। राहुल गांधी जी का आधिकारिक घर गया है, पर उनके मन में जो सच की लड़ाई लड़ने का जज़्बा है,वो उसे कभी खाली नहीं करवा पाएंगे।”

बता दें कि संसद की सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस भेजा गया था उन्हें 22 अप्रैल तक ये बंगला खाली करना था। सूरत कोर्ट ने मानहानि केस में दोषी ठहराए जाने के खिलाफ राहुल की याचिका 20 अप्रैल को खारिज की थी। अब राहुल को सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में अपील दायर करने के लिए 30 दिनों का वक्त मिला है।

Related Articles

Back to top button