विपक्ष पहले ही अपना हार मान चुका है: केशव मौर्या

वाराणसी। वाराणसी के रोहनिया,नगर पंचायत गंगापुर में शुक्रवार शाम को आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या ने कहा कि प्रदेश में सपा कांग्रेस और बसपा का कोई आधार नहीं रह गया है। यह पार्टियां अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहे हैं।उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपराधियों पर नियंत्रण कर रही है।

उत्तर प्रदेश माफिया और अपराधियों से मुक्त होकर विकास की रास्ते पर चल रही है।उन्होंने कहा कि गंगापुर में भी प्रदेश सरकार ने पिछले 6 सालों में विकास के लिए अधिक धन दिया। जिससे नगर पंचायत में कई काम हो सके। इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत की प्रत्याशी स्नेह लता सेठ को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील भी की।

कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय राज यादव, शिवशंकर सिंह खिलाड़ी,सुरेश सिंह, सी ए प्रमोद सिंह, रजनी सिंह,दिलीप सेठ, जयप्रकाश गुप्ता, रमाशंकर गुप्ता कल्लू, राजेश जैन, लव कुश मोदनवाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button