गाजीपुर में बोले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक- अब कोई माफिया किसी को धमका नहीं सकता
गाजीपुर। मुहम्मदाबाद मे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में कभी जनता में भय व आतंक का माहौल पैदा करने वाले माफिया आज खुद भयभीत हैं। आज कोई माफिया किसी को धमका नहीं सकता है। आज जान बचाने को गुंडा व माफिया जेल में है।
मुख्तार अंसारी का नाम लिए बिना कहा कि पहले गाजीपुर जनपद अपराध की नर्सरी कहा जाता था, लेकिन आज इसकी पहचान पूर्वांचल एक्सप्रेसवे व ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे से है, जिसने जनपद के विकास की नई गाथा लिखी है।
शुक्रवार को पहुंचे डिप्टी सीएम ने मुहम्मदाबाद नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी संदीप गुप्ता उर्फ दीपू के समर्थन में शंकर कोल्ड स्टोरेज में जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में देश व प्रदेश बदल रहा है। देश में डबल इंजन की सरकार है।
नगर पालिका चुनाव में जब जीत दर्ज करा कर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का काम करेंगे तो हम वादा करते हैं कि स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली व पानी आदि विकास के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने का काम हमारी सरकार करेगी।
जिला प्रभारी अशोक मिश्रा, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, पूर्व विधायक अलका राय, समाज सेविका मीरा राय, पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय, ओमप्रकाश राय आदि ने संबोधित किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से एमएसली विशाल सिंह चंचल, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, शोभनाथ यादव, वीरेंद्र राय, पीयूष राय, प्रमोद राय, ब्लाक प्रमुख अवधेश राय, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना,ओमप्रकाश गिरि, राजेंद्र चौधरी, रमापति राम त्रिपाठी, रामजी गिरि मनोज बिंद आदि मौजूद रहे ।



