वाराणसी : उन्नयन संस्था द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 35 लोगों ने किया रक्तदान

वाराणसी। शहर की महिलाओं ने समाज के गरीब , असहाय और जरूरत मंद लोगों के विकास के लिए “उन्नयन एक संकल्प ” संस्था के माध्यम से उनके शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए प्रयासरत हैं। संस्था के सदस्यों ने इच्छुक रक्तदाताओं की मदद से पद्मजा लॉन , जानकी नगर पटिया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 35 महिलाओ व पुरुषो ने रक्तदान किया।

संस्था की अध्यक्ष ने बताया कि हमारे सामूहिक प्रयास से किसी जरूरत मंद की जान बच सकती है इसलिए रक्तदान जरूर करें। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष भावना तिवारी, सचिव सरिता सिंह कोषाध्यक्ष जया तिवारी , पल्लवी वत्सल् , मौसमी गुप्ता, विशाल त्रिपाठी, सोनू पटेल, विशेश्वर तिवारी, मुकेश चौहान , मनीष तिवारी, रोहित जैकब ने सर सुन्दरलाल चिकत्सालय के डॉक्टर की टीम के संरक्षण में रक्तदान किया ।रक्तदान ने बाद रक्तदान करने वालों को जूस के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button