गाजीपुर : ब्रह्मषि समाज के मध्य बुराइयों को दूर कर समाज को संगठित करने का लिया संकल्प
गाजीपुर। ब्रह्मर्षि जागरण मंच गाजीपुर के तत्वावधान लघु ब्रह्मर्षि समागम रौजा मिश्रौलिया स्थित लक्ष्मी विहार कॉलोनी में स्थित श्री अच्युतानंद राय प्रधानाचार्य के आवास पर आयोजित की गई। उक्त कार्यक्रम में ब्रह्मर्षि समाज के मध्य आई बुराइयों को दूर करने के साथ ही साथ समाज को संगठित करने पर बल देने का उपस्थित ब्रह्मर्षि बंधुओं द्वारा संकल्प लिया गया।
बैठक में अपने उद्गार ब्यक्त करते हुए श्री विश्वमोहन शर्मा ने कहा कि हमारा समाज शुरू से ही राष्ट्र को और सर्व समाज को देता आया है हम याचक नहीं रहे हैं हम समाज को भी एक अच्छी परंपरा अच्छा चरित्र और अच्छा संस्कार देकर समाज के मार्गदर्शक होने की ओर बढ़ रहे हैं और आगे बढ़ते रहेंगे। बैठक में श्री अच्युतानंद राय , श्री संतोष राय जी श्री चंद्रमोहन राय जी एडवोकेट ,श्री शशिधर राय जी, श्री शिवशंकर राय जी ,श्री राकेश राय जी, श्री धर्मेंद्र राय जी ,श्री कपिल राय जी, श्री रामप्रवेश राय जी , श्री बृजेंद्र राय जी आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रामाश्रय राय जी व संचालन श्री मारुति कुमार राय ने किया।