राजस्थानः पत्नी को निर्वस्त्र कर घुमाने के आरोपी पति काना मीणा को पुलिस ने हिरासत में लिया

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के एक गाँव से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक आदिवासी महिला को उसके पति द्वारा कथित तौर पर निर्वस्त्र कर ग्रामीणों के सामने घुमाया गया। इस घटना ने फिर से लोगो के दिलो में मणिपुर की घटना को ताजा कर दिया है।

मामला प्रतापगढ़ जिले के धरियावद क्षेत्र के पहाड़ा गांव का है यह घटना बीते 31 अगस्त की बताई जा रही है. जिसका वीडियो शुक्रवार शाम से इंटरनेट पर बहुत तेज़ी से वायरल है। जिसमे साफ देखा जा रहा की जिस तरह से आरोपी अपनी गर्भवती पत्नी के साथ दरिंदगी कर रहा था उसे देखकर लोगों में काफी गुस्सा है. पीड़िता रहम की भीख मांगती रही लेकिन न तो उसके ससुराल के किसी सदस्य को और न ही मौके पर मौजूद गांव के किसी अन्य व्यक्ति को कोई सहानुभूति हुई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और महिला के पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।सूत्रों ने बताया कि महिला का पति उससे नाराज था क्योंकि वह करीब छह महीने पहले कथित तौर पर किसी दूसरे युवक के साथ भाग गयी थी. वह 30 अगस्त को घर लौटी थी।

महिला का पति उसके वापस आने की जानकारी मिलने पर उसके घर पहुंचा और कुछ अन्य लोगों की मदद से उसे जबरन अपने गांव ले आया,और वहाँ लाकर उसे पूरे गाँव के सामने नग्न करके पीटा और लगभग एक किलोमीटर तक नग्न ही ग्रामीणों के सामने घुमाया।

Related Articles

Back to top button