BBAU: प्रशासन अपने गुंडई पर आतुर, SFI के तीन छात्रों को निष्कासित किया, abvp छात्रों पर कोई कार्यवाही नही

प्रशासन अपने गुंडई पर आतुर, SFI के तीन छात्रों को निष्कासित किया, abvp छात्रों पर कोई कार्यवाही नही

BBAU: विश्वविद्यालय प्रशासन ने SFI संगठन के तीन छात्रों को निष्कासित किया l आपकी जानकारी के लिए बता दे की सीनियर छात्रों ने आने वाले नए छात्रों की सहायता के लिए विश्वविद्यालय में सहायता डेस्क लगाया था|

आपकी जानकारी के लिए बता दे की सीनियर छात्रों ने आने वाले नए छात्रों की सहायता के लिए विश्वविद्यालय में सहायता डेस्क लगाया था। बताया जा रहा है की इसकी सूचना पहले ही विश्वविद्यालय प्रशासन को दे दी गई थी। उसके बाद भी लगायी गयी हेल्प डेस्क को कुलानुशासक व उनके कर्मियों द्वारा फाड़ कर फेंक दिया गया l

SFI संगठन ने आरोप लगाया कि , Abvp के हेल्प डेस्क पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी लेकिन अन्य छात्रों द्वारा लगायी गयी हेल्प डेस्क पर कुलानुशासक द्वारा तोड़- फोड़ की गयी तथा रात 9 बजे तीन छात्रों पर कार्रवाई की गयी जिसमें political science के छात्र अब्दुल वहाब व विनोद को 7 दिन के लिए विश्वविद्यालय से निलंबित कर दिया वंही physics departnment के अभिषेक कुमार को अंतरिम आदेश तक कॉलेज में प्रवेश पर रोक लगा दी गई, वहाँ पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया व पुलिस द्वारा विश्वविद्यालय को पुलिस छावनी बना दिया गया है l

Related Articles

Back to top button