Up news-सनातन धर्म को बदनाम करनेवालों की तत्काल गिरफ्तारी ना होनेपर होगा आंदोलन 

सनातन धर्म’ को नष्ट करने की बात करनेवाले तमिलनाडु के खेलमंत्री उदयनिधि स्टालिन, कर्नाटक के ग्रामीण विकास मंत्री प्रियांक खडगे तथा तमिलनाडु के द्रमुक सांसद ए. राजा इन्हें तत्काल गिरफ्तार नही किया गया तो आंदोलन करने का निश्चय हिन्दू संगठनों ने किया ।

Up news-सनातन धर्म’ को नष्ट करने की बात करनेवाले तमिलनाडु के खेलमंत्री उदयनिधि स्टालिन, कर्नाटक के ग्रामीण विकास मंत्री प्रियांक खडगे तथा तमिलनाडु के द्रमुक सांसद ए. राजा इन्हें तत्काल गिरफ्तार नही किया गया तो आंदोलन करने का निश्चय हिन्दू संगठनों ने किया । इस मांग हेतु सभी संगठन केंदीय गृहमंत्री अमित शाह इन्हे ज्ञापन देकर मांग करेंगे ऐसे तय हुआ । यहां के कृष्णा नगर के पास हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा हिन्दू संगठन बैठक का आयोजन किया गया । 

इस बैठक में भगवा रक्षा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष तिवारी, ब्राह्मण परिवार के राष्ट्रीय महासचिव रामकेवल मिश्रा, सीताराम परिवार के अध्यक्ष l सनी साहू, इस्कॉन के लखनऊ अध्यक्ष अपरिमेय श्याम दास जी , हिंदू संरक्षण मंच के अधिवक्ता राघवेंद्र मिश्रा, आह्वान धर्मरक्षार्थ सेवा समिति के अध्यक्ष श्री. शिवांश त्रिवेदी, हिन्दू जनजागृति समिति के उत्तर प्रदेश व बिहार राज्य समन्वयक श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी और श्री. प्रशांत वैती उपस्थित थे ।

हलाल अर्थव्यवस्था से मिले हुए धन का उपयोग आतंकवादियों को कानूनी सहायता उपलब्ध करवाने के लिए किया जाता है । भारत की सुरक्षा एवं अखंडता की दृष्टि से केंद्र सरकार द्वारा निजी इस्लामी संस्थाओं को हलाल प्रमाणपत्र देने की अनुमति न दी जाए इस हेतु सभी संगठन केंद्र सरकार से मांग करेंगे ऐसे भी बैठक में तय हुआ ।

Related Articles

Back to top button