विकासखंड मसौधा परिसर में श्रमदान व गोष्ठी का हुआ आयोजन बैंक ऑफ़ बडौदा ने की सहभागिता
शाखा प्रबंधक एवं समस्त अधिकारियों कर्मचारियों की तरफ से श्रमदान करके स्वच्छता ही सेवा थीम पर गोष्ठी की गई इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महोदया सुश्री पूजा साहू (प्रशिक्षु आई ए एस) के द्वारा स्वच्छता ही सेवा पर विशेष तौर पर स्वच्छता करें , सफाई की शुरुआत घर से करिए ,एवं आपने आस पास एवं अपने शहर को अपना समझकर गंदगी से मुक्त करें एवं स्वच्छ रखें।
विकास खंड मसौधा परिसर में समस्त अधिकारियों एवं सभी सफाई कर्मचारियों, तथा बैंक आफ बड़ौदा मसौधा के शाखा प्रबंधक एवं समस्त अधिकारियों कर्मचारियों की तरफ से श्रमदान करके स्वच्छता ही सेवा थीम पर गोष्ठी की गई इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महोदया सुश्री पूजा साहू (प्रशिक्षु आई ए एस) के द्वारा स्वच्छता ही सेवा पर विशेष तौर पर स्वच्छता करें , सफाई की शुरुआत घर से करिए ,एवं आपने आस पास एवं अपने शहर को अपना समझकर गंदगी से मुक्त करें एवं स्वच्छ रखें। पूजा साहू आई ए एस प्रशिक्षु ने बताया कि स्वच्छता अभियान को लेकर आज सभी कर्मचारी व बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सीनियर मैनेजर प्रमोद दुबे व उनके सीनियर ए के सिंह का आभार व्यक्त करते हैं हुए कहां कि उन्होंने आज इस कार्यक्रम में अपना पूरा योगदान दिया और आज सभी ने मिलकर प्रांगण में व कार्यालय में साफ सफाई का काम किया वहीं मुख्य प्रबंधक बैंक ऑफ़ बडौदा ए के सिंह ने बताया कि आज बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ओर से सफाई कर्मियों को मास्क सैनिटाइजर वह गलत दिया गया और सभी कर्मचारियों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया मसौधा शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ़ नहीं बताया कि आज कंपोजिट विद्यालय में साफ सफाई का काम सभी कर्मचारियों के साथ किया गया और सभी को जागरूक किया गया कि गालियों मोहल्ले को साफ सुथरा रखें और कहीं भी कूड़ा गंदगी इकट्ठा न होने दें और आज बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ओर से कर्मचारियों को मास्क सेनीटाइजर वह गलत दिया गया और साथ ही पूजा साहू इस को बुके देकर सम्मानित किया गया संचालन का कार्यभार निधि श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
सहायक विकास अधिकारी संतोष पांडे ने कहा कि सुबह 8:00 बजे से लेकर सभी कर्मचारी व सफाई कर्मी पूरा प्रांगण को साफ करने में लगे हुए हैं और यह कार्यक्रम अब लगातार चलता रहेगा प्रांगण में साफ सफाई हमेशा बरकरार रखी जाएगी और गंदगी करने वालों को संदेश दिया कि वह अपने स्थान पर गली मोहल्ले को साफ सुथरा रखें जिससे कोई भी किसी प्रकार की बीमारी उत्पन्न होने पाए और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जो स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चल रहा है वह पूरी तरह से सफल हो।
प्रयागराज। बाइक चोर गिरोह के 2 शातिर चोर गिरफ्तार2https://t.co/5WsRpL9kry#prayagrajcity #prayagrajnews #prayagsangam #prayagrajpolice #uppolicenews #YogiAdityanath #CMUPMYogiAdityanath #UPDGP
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) September 30, 2023
बैंक आफ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक श्री ए के सिंह , सहायक विकास अधिकारी (आई एस बी ) श्री संतोष पाण्डेय, बैंक आफ बड़ौदा शाखा मसौधा के शाखा प्रबंधक श्री प्रमोद दुबे, प्रबंधक मानव संसाधन श्री हर्ष श्रीवास्तव, बैंक आफ बड़ौदा भदरसा के शाखा प्रबंधक श्री प्रदीप कुमार ब्लाक मिशन प्रबंधन इकाई से शैलेश वर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी श्री अनिल दुबे, वरिष्ठ लिपिक श्री राम कुमार सिंह,श्री प्रवीण सिंह, के द्वारा विकास खंड परिसर के विभिन्न स्थानों क्षेत्रीय ग्राम्य विकास, विकास खंड मसौधा कार्यालय ,बाल विकास परियोजना विभाग, कम्पोजिट विधालय डाभा समेर,पशु चिकित्सा कार्यालय ,दीदीज माल पर श्रम दान किया गया ।।