लालगंज,रायबरेली -बच्चों ने रैली निकाल स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

बीएमपीएस लालगंज के बच्चों द्वारा आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक  जागरूकता रैली निकाली गई।

लालगंज,रायबरेली -एक तारीख एक घंटा एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सरकार की मंशा के अनुरूप बीएमपीएस लालगंज के बच्चों द्वारा आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक  जागरूकता रैली निकाली गई।इस कार्यक्रम के तहत बच्चों ने बेहटा चौराहा स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर परिसर और आचार्य नगर की सड़क के दोनों किनारों की सफाई कर कूड़ा करकट नगर पंचायत लालगंज के कूड़ा उठाने वाले वाहन में डालकर सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का सफल प्रयास किया।

बीएपीएस निदेशक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर साफ सफाई अभियान चलाया गया है।वरिष्ठ अध्यापक शैलेंद्र तिवारी, अर्चना सिंह, प्रीती श्रीवास्तव,संदीप सिंह, नीरज सिंह, विकास सिंह, अविनाश साहू,प्रियम मिश्रा,राहुल बाजपाई, सत्यम,अंकुर,सुशील चौहान,आशीष सिंह आदि का  कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान रहा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सामाजिक कार्यों में  सहभागिता सुनिश्चित कराना था। यह जानकारी विद्यालय के पीआरओ यश बहादुर यादव ने दी।

Related Articles

Back to top button