UP NEWS-बाइक की टक्कर से साइकिल सवार गम्भीर रूप से घायल,जिला अस्पताल रिफर

कस्बा से कोतला जाने वाले मार्ग के अलौदीपुर मोड़ के पास तेजरफ्तार बाइक की टक्कर से  साइकिल सवार वृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गया व दो मामूली रूप से घायल हो गए है।

UP NEWS-कस्बा से कोतला जाने वाले मार्ग के अलौदीपुर मोड़ के पास तेजरफ्तार बाइक की टक्कर से  साइकिल सवार वृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गया व दो मामूली रूप से घायल हो गए है।

जानकारी के अनुसार  हथगांव थाना क्षेत्र के अलदातपुर गांव निवासी फूल सिंह 60 वर्ष पुत्र राजरती छिवलहा से साइकिल   से अपने गांव अलदातपुर जा रहे थे।वह जैसे ही अलौदीपुर गांव के मोड़ के पास पहुँचे तभी अदलीपुर गांव निवासी हरिचंद्र 30वर्ष पुत्र ऊदल अपने बाइक से गांव के ही नीतू 28 वर्ष पुत्र राजेन्द्र को लेकर छिवलहा की तरफ तेज रफ्तार से जोरदार टक्कर मार दी।

जिसमे साइकिल सवार फूलसिंह के सिर में चोट लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गए और बाइक सवार भी सड़कपर गिरकर मामूली रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुँचे छिवलहा चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने राहगीरों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस से हथगांव सीएचसी भेजा।जहाँ तीनो घायलों का प्राथमिक उपचार कर फूलसिंह 60 वर्ष को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button