मऊरानीपुर इलाके के एक्सिस बैंक के सामने नकाबपोश बाइक सभा बदमाशों ने लूट

झांसी की कोतवाली मऊरानीपुर इलाके के एक्सिस बैंक के सामने नकाबपोश बाइक सभा बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है, एक्सिस बैंक में रुपए जमा करने जा रहे एक युवक से दो नकाबपोश बदमाशों ने दिन दहाड़े 7 लाख 20 हजार रुपए लूट कर रफूचक्कर हो गई,

दरअसल आपको बता दें कि यह पूरा मामला मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक्सिस बैंक के सामने का है, जहां एक युवक ऋषभ सिंह राजपूत एक्सिस बैंक में रुपए जमा करने के लिए घर से बाइक से निकला था, जैसे ही वह एक्सिस बैंक के सामने पहुंचा, तभी दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने बैग में रखें 7 लाख 20 हजार रुपए से भरा बेग छीन लिया, और मौका पाकर दोनों बाइक पर बदमाश दिन दहाडे लूट जैसी घटना को अंजाम देकर भाग निकले, जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई मौके से पहुंची कोतवाली पुलिस युवक से पूछताछ करते हुए सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लग गई, झांसी की मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों की हौसले इतने बुलंद है कि दिनदहाड़े लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से भागने में सफल हो जाते हैं, फिलहाल पुलिस लूट की वारदात को अंजाम देने वाले नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों की तलाश में जुट गई है

Related Articles

Back to top button