मर्चरी हाउस में धरने पर बैठे पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री समेत भाजपाई व परिजन।
तेज रफ्तार डंपर व स्कार्पियो की भिड़ंत होने से दो लोगों की मौत हो गई। भाजपा कार्यकर्ता के पुत्र की मौत होने पर वरिष्ठ भाजपाईयों ने पुलिस महकमे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। मर्चरी हाउस में धरने पर बैठ गए। देर शाम तक पोस्टमार्टम नहीं हो सका।
ये दर्दनाक हादसा भरतकूप कस्बे में गुरुवार को तड़के हुआ। बताया गया कि वीरा गांव हालमुकाम शिवरामपुर निवासी हिमांशू मिश्रा (25) पुत्र राधिकाबिहारी मिश्रा ट्रक खराब होने की सूचना पर बांदा जिले के जमालपुर गांव के मिस्त्री रामभवन (22) पुत्र शिवचरन को लेकर स्कार्पियो से जा रहा था। कस्बा पहुंचते ही सामने से आ रहे डंपर नंबर यूपी 84 टी 4164 ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मौके पर दोनो युवको की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही ट्रक मालिक एमपी जायसवाल हादसा स्थल पहुंचा और जेसीबी https://eksandesh.org/news_id/34307के माध्यम से स्कार्पियों को डंपर से बाहर निकाल रहा था तभी पुलिस आ गई। ट्रक मालिक के कहने पर दोनो शवों को जेसीबी से निकाल कर बिना परिजनों की मौजूदगी मर्चरी हाउस भेज दिया। मामले की सूचना परिजनों को हुई तो आक्रोश फूट पड़ा।
लखीमपुर में #आंगनबाड़ीकेंद्रों पर #हाटकुक्डभोजनयोजना की शुरुआत डीएम महेंद्र बहादुर ने बच्चों संग जमीन पर बैठ खाना खाया डीएम ने साथ बैठे बच्चों को खुद चम्मच से खाना खिलाया जिले के 3556 #आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत 1लाख 60 हजार बच्चे लाभान्वित होंगे #Lakhimpur #DMMahendraBahadur pic.twitter.com/eSLzoluB8U
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) November 24, 2023
मृतक के पिता भाजपा नेता वरिष्ठ भाजपाईयों को घटना की जानकारी दी। पूर्व मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, पूर्व विधायक आनंद शुक्ला आदि जनप्रतिनिधि पुलिस कार्यालय पहुंच गए और मामले से अवगत कराया। इसके बाद पोस्टमार्टम हाउस जाकर देखा। जहां पंचनामा पुलिस कर रही थी। इस पर भाजपा नेताओं ने पोस्टमार्टम रोक दिया और वहीं धरने पर बैठ गए। परिजन और भाजपा नेताओं ने पुलिस पर आरोप लगाया कि घटना स्थल से बिना परिजनों को सूचना दिए शवों को सीधे मर्चरी हाउस लाया गया तो गलत है। पहले जिला अस्पताल लाना चाहिए। पुलिस ट्रक मालिक का सहयोग करने में जुटी थी। ऐसे में थानाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दियाा।
मामले की जानकारी पर पहुंची एसपी वृंदा शुक्ला ने समझाने का प्रयास किया। कहा कि विवेचक के खिलाफ कार्यवाही की गई है। घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग पर एसपी से भाजपाईयों की तीखी नोकझोक भी हुई। पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र ने कहा कि जब तक थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाएगी तब तक आगे की कार्यवाही नहीं होने देंगें। मर्चरी हाउस में पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगे की कार्यवाही होने दी जाए। इस पर पूर्व सांसद ने उन्हे भी खरीखोटी सुनाई। खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम नहीं हो सका। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।