बेटी सहित दंपति पर दबंगों ने किया हमला

महेवाघाट कौशांबी पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के अषाढा गांव में अपने खेत में बोई आलू की फसल से सिंचाई का फटा पाइप ले जाने से मना करने पर गांव के दबंग करीमुल्ला उनका बेटा बबलू जलील अहमद और उनका बेटा इकबाल और सैफ अली आदि ने मिलकर पाइप ले जाने का विरोध करने वाली महिला मोमिना बेगम को लाठी डंडे से बेरहमी से पीटा है महिला जान बचाकर घर भाग आई लेकिन दबंगों ने पीछा नहीं छोड़ा और महिला के घर दबंग घुस गए गाली गलौज देते हुए उसके सोते हुए पति और बच्ची को भी लाठी डंडे से मारा पीटा है परिवार के लोगों को बाहर खींचकर बीच रास्ते में दबंगों ने दौड़ा दौड़ा कर जमकर पीटा है मारपीट से महिला और उसके परिवार के लोग चीखते चिल्लाते रहे और दबंग लगातार हमला करते रहे सोशल मीडिया में दबंगो के मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है इस हमले में बेटी समेत दंपति को चोट आई है दबंग के हमले के बाद मौके पर तमाम लोगों की भीड़ लग गई काफी देर तक गांव में अराजकता का माहौल बना रहा जिस पाइप से दबंग खेत की सिंचाई कर रहे थे वह पाइप फटा था जिससे महिला के खेत में भी पानी भर जाता है और महिला के खेत के आलू की फसल बर्बाद हो जाती मामले की सूचना महिला मोमिना बेगम ने थाना पुलिस को देकर दबंगों पर कार्रवाई की मांग की है

शैलेंद्र मौर्य पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र महेवाघाट जनपद कौशांबी मोबाइल नंबर 9452192016

Related Articles

Back to top button