Trending

जम्मू में बस स्टैंड के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, आतंकी साजिक नाकाम

नई दिल्ली। पुलवामा हमले के दूसरी बरसी पर भारतीय सेना ने एक बड़े आतंकी साजिक को नाकाम कर दिया है। खबरों के मुताबिक सुरक्षा बलों ने रविवार को जम्मू में बस स्टैंड से 7 किलो विस्फोटक बरामद किया है। सूत्रों का कहना है कि पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर आतंकी एक बड़े हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे।

फिलहाल, शाम को जम्मू जोन के IGP मुकेश सिंह मीडिया को संबोधित करेंगे और इस मसले पर और जानकारी मुहैया कराएंगे। इस दौरान वो हाल ही में गिरफ्तार किए गए दो आतंकियों के बारे में भी जानकारी देंगे। इससे पहले शनिवार को अनंतनाग पुलिस ने सांबा इलाके से द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के आतंकी जहूर अहमद राठेर को गिरफ्तार किया था। राठेर पर बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं और एक पुलिसकर्मी की हत्या का आरोप है।

राठेर ने पीओके में आतंक की ट्रेनिंग ली थी और फिर रजौरी इलाके में घुसपैठ के जरिए भारत आया था। वह टीआरएफ के लिए आतंकियों की भर्ती और हथियार मुहैया कराने का काम देखता था। साल 2006 में उसने सरेंडर किया था लेकिन 2020 में उसने टीआरएफ के लिए फिर से अपराध करने शुरू कर दिए थे। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button