राज्यपाल ने अयोध्या में साड़ी बैंक तथा रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज दिनांक 29 नवंबर 2023 अपने अयोध्या भ्रमण के दौरान कार्यक्रमों के क्रम में जनपद में साड़ी बैंक तथा रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। राज्यपाल जी की प्रेरणा से आज उत्तर प्रदेश में पहले साड़ी बैंक का शुभारंभ अयोध्या जनपद में हुआ। कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर नरेंद्र बहादुर सिंह ने राज्यपाल जी को जानकारी दी कि गरीब, दलित, पिछड़ी व निम्न मध्यवर्गीय परिवार की महिलाएं किसी भी पारिवारिक समारोह या समारोह में महंगी साड़ी पहनने की इच्छा पूरी नहीं कर पाती है। जिससे किसी भी अयोध्या समारोह में अन्य समृद्ध महिलाओं की तरह अच्छी और महंगी साड़ी पहनने का एक सपना उनके मन में ही दबा रह जाता है।

ऐसे में उनका यह सपना पूरा करने की दिशा में यह बैंक एक मील का पत्थर साबित होगा। महिलाएं अपने मनपसंद की महंगी साड़ियां ₹20 व आधार कार्ड जमा कर किसी भी समारोह या पारिवारिक समारोह में पहनने के लिए से साड़ी ले जा सकती है और फिर समारोह के समाप्त होने पर साड़ी को साड़ी बैंक में वापस करके अपने आधार कार्ड को वापस प्राप्त कर सकती हैं ।

also read-https://eksandesh.org/news_id/34445
राज्यपाल जी ने अयोध्या कार्यक्रम में रक्तदान शिविर का भी उद्घाटन किया। शिविर में उन्होंने रक्तदान करने वाले युवकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया । साड़ी बैंक का संचालन करने वाले कार्यकर्ताओं व मातृशक्ति को उन्होंने सम्मान पत्र प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button