गांव के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध-जिलाधिकारी

 जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने शीत कालीन भ्रमण के तहत तहसील जमुनहा विकासखण्ड जमुनहा के अर्न्तगत शुक्रवार को सायंकाल ग्राम पंचायत फतुहापुर (लक्ष्मननगर) के प्राथमिक विद्यालय मे चैपाल लगाकर विकास कार्यो का सत्यापन किया तथा ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया।जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने शीत कालीन भ्रमण के तहत तहसील जमुनहा विकासखण्ड जमुनहा के अर्न्तगत शुक्रवार को सायंकाल ग्राम पंचायत फतुहापुर (लक्ष्मननगर) के प्राथमिक विद्यालय मे चैपाल लगाकर विकास कार्यो का सत्यापन किया तथा ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया।


जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अशिक्षा देश के विकास में बाधा रही है शत-प्रतिशत लोगों को शिक्षित किए बिना संपूर्ण विकास की परिकल्पना नही की जा सकती। भारत वर्ष में श्रावस्ती जिले का शिक्षा दर न्यूनतम स्तर पर है जो कि बहुत ही चिन्ता का विषय है। इसलिए अब आत्म चिंतन कर हर बच्चे को शिक्षित कर शिक्षा के गिरे ग्राफ को ऊपर उठाने की जिम्मेदारी है ताकि वे भी अपने पैरों में खडें हो सके और अपना जीवन यापन कर सकें, अब हर व्यक्ति कोे प्रतिज्ञाबद्ध होकर बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की चुनौती लेनी होगी।

जिलाधिकारी ने अविभावको से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों को विद्यालय में अध्ययन के लिए भेजें और अपने आस-पास भी ध्यान रखें कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहने पावे तथा गॉव में अध्यापन कार्य करने वाने आने गुरूजनों को भी सम्मान करे। बच्चों को उनके अभिरूचि को जागृत करे उसको कभी भी नजर अंदाज न करें। चैपाल के उपरान्त जिलाधिकारी ने पूरें ग्राम पंचायत का भ्रमण कर जायजा लिया और लेखपाल तथा राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिया कि सार्वजनिक भूमि, चकमार्गो एंव चारागाहांे पर अवैध अतिक्रमण किसी भी दशा मे न होने पावे यह सुनिश्चित रखा जाये यदि अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिली तो लेखपाल और राजस्व निरीक्षक पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

Related Articles

Back to top button