समाज के हर तबके के लिए कर रही कार्य सरकार: सतीश शर्मा

गरीबों और वंचितों को अपना घर मुहैया कराने के लिए प्रदेश सरकार 08 से 10 दिसम्बर के बीच बाराबंकी के अनारंभ पीएम आवासों का भूमि पूजन करने जा रही है। यह भूमि पूजन अभियान ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अंतर्गत चलाया गया। इस कड़ी में रविवार को नगरीय क्षेत्र टिकैतनगर में लाभार्थियों के चेहरे पर उस समय चमक आ गई। जब उन्हें राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा और अध्यक्ष नगर पंचायत टिकैतनगर जगदीश प्रसाद गुप्ता के हाथो से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला। शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत पीएम आवास योजना (शहरी) के लिए राज्यमंत्री ने अध्यक्ष नगर पंचायत टिकैतनगर, एसडीएम शमशुल तबरेज खान एवं परियोजना अधिकारी सौरभ त्रिपाठी के साथ लाभार्थी अमरेश कुमार के प्लाट पर पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन कर भूमि पूजन किया।

यह भी पढ़े –https://eksandesh.org/

नगर पंचायत टिकैतनगर के सभागार में यह कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर राज्यमंत्री ने नगर पंचायत टिकैतनगर के लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र एवं चाबियां प्रदान की। राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि पीएम आवास योजना (शहरी) लाभार्थियों को निशुल्क में घर दिया जा रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार समाज के हर तबके के लिए कार्य कर रही है। उनके जीवन को सुगम बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। पीएम मोदी का सपना है कि हर व्यक्ति के पास अपना घर हो। हर व्यक्ति की भी यही कामना होती है कि उसके पास अपना घर, उसमें बिजली पानी, रसोई गैस, राशन कार्ड, स्वास्थ्य बीमा आदि की सुविधा हो। आजादी के बाद पहली बार डबल इंजन की सरकार ऐसी सभी योजनाओं का लाभ दे रही है। संवाद के दौरान लाभार्थियों ने आवास मिलने पर खुशी जाहिर कर पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया। परियोजना अधिकारी सौरभ त्रिपाठी ने कहा कि पीएम आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत ऐसे लाभार्थियों को आवास दिए जाने का प्राविधान है, जिसके पास अपना स्वयं का पक्का मकान न हो। इस योजना के तहत कुल 2.50 लाख रुपये अनुदान के रूप में दिया जाता है। यह योजना निशुल्क है। परियोजना अधिकारी डूडा सौरभ त्रिपाठी ने बताया यदि किसी बिचैलिये की ओर से इस योजना में किसी भी प्रकार का प्रलोभन या धनराशि की मांग की जाती है तो संबंधित लाभार्थी इसकी शिकायत डूडा कार्यालय में कर सकता है। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख पूरेडलई रत्नेश सिंह, अध्यक्ष नगर पंचायत टिकैतनगर से जगदीश प्रसाद गुप्ता, उपजिलाधिकारी, सिरौली गौसपुर, परियोजना अधिकारी, सीएलटीसी, डीसी, सर्वेक्षक, डूडा एवं नगर पंचायत कार्मिक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button